Nest Foundation India is a humanitarian organization working to create lasting change in the lives of children, families and communities living in poverty and injustice.
Become a Volunteer
View Our Cause
Nest Foundation serves all people regardless of religion, caste, race, ethnicity or gender.
Skill Development Program (Sewing Training)
मैं शाहनाज पुत्री मो0 हसीब भदेंवा लखनऊ की रहने वाली हूं। मैं नौ महीने से नेस्ट फाउंडेशन में पढ़ रही हूं जब मैं यहां आई तो हमकों कुछ पढ़ना लिखना नहीं आता था। पर यहां आकर हमकों बहुत कुछ पढ़ना लिखना आ गया हैं। अब मैं पढ़ लेती हूं और लिख लेती हूं। अक्षर समझ लेती हूं शब्द लिख लेती हूं। इन नौ महीने में हमने हिन्दी के साथ साथ गणित के सवाल भी सीख लिये हैं।
शहनाज नेंस्ट फाउंडेशन रजि. 615
मैं रान्सी सोनकर भदेवां गंज लखनउ की रहने वाली हूं। मैं पिछले चार महीने से नेस्ट फाउंडेशन में पढ़ रही हूं जब मैं यहा पर आई थी तब मुझे हिन्दी पढ़ने मे परेशानी होती थी और लिखने में भी परेशानी होती थी लेकिन अब मैं पढ़ लेती हूं और लिख लेती हूं अक्षर समझ लेती हूं शब्द लिख लेती हूं।
रान्सी सोनकर